कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले भी बिहार पंचायत चुनाव में डाल सकेंगे वोट! नियमों में नरमी बरतने की तैयारी

बिहार पंचायत चुनाव 2021को राज्य सरकार की हरी झंडी मिल गयी है. कुल 11 चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले फेज का मतदान 24 सितंबर को होगा.पहले के नियमों में ढिलाई देते हुए अब उन मतदाताओं को भी वोट डालने दिया जाएगा जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का डोज नहीं लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2021 10:38 AM

बिहार पंचायत चुनाव 2021(Bihar Panchayat Election 2021) को राज्य सरकार की हरी झंडी मिल गयी है. कुल 11 चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले फेज का मतदान (Bihar Panchayat Election Date 2021) 24 सितंबर को होगा. वहीं कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग (Election Commission) विशेष सख्ती बरतेगा. लेकिन पहले के नियमों में ढिलाई देते हुए अब उन मतदाताओं को भी वोट डालने दिया जाएगा जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का डोज नहीं लिया है.

बिहार पंचायत चुनाव में मतदान के अधिकार से लोग वंचित नहीं रह जाएं, इसे लेकर निर्वाचन आयोग अपने पूर्व के नियमों को बदलने की तैयारी में है. दैनिक जागरण समाचार पत्र के अनुसार, अब उन लोगों को भी मतदान का अधिकार दे दिया गया है जिन्होंने कोरोना का टीका (Corona Ka Tika) नहीं लिया है. पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पूर्व में ऐसी व्यवस्था बनायी थी कि वोट उन्हें ही डालने दिया जायेगा जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का डोज ले लिया है. लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा रहा है.

बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन(Corona Vaccination Bihar) का काम तेजी से किया जा रहा है. लेकिन अभी भी बड़ी आबादी को टीका(COVID-19 Vaccine) लगना बांकी है. वहीं इस बीच बाढ़ (Bihar Flood) ने भी बिहार में दस्तक दे दी है. जिसके बाद अगर नियमों में नरमी नहीं बरती जाती है तो कई लोग मताधिकार से वंचित रह जाएंगे. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व के नियमों में ढील देने की सहमति बन गयी है.

Also Read: RJD Controversy: तेजस्वी यादव नहीं बन पायेंगे मुख्यमंत्री! तेजप्रताप यादव ने जताई आशंका, कारणों का किया खुलासा

गौरतलब है कि अगले महीने यानी सितंबर से बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Chunav) के लिए मतदान शुरू हो जाएंगे. 24 सितंबर से लेकर 12 दिसंबर के बीच कुल 11 चरणों में मतदान (Bihar Panchayat Election 2021 Schedule) कराया जाएगा. 24 अगस्त को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. अधिसूचना जारी हो जाने के साथ ही संबंधित जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी. मंत्रियों के दौरे से लेकर नयी योजनाओं के क्रियान्वयन तक पर रोक लग जायेगी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version