120 करोड़ से सात जिलों की आठ सड़कों का होगा निर्माण
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को कहा है कि पथ निर्माण विभाग ने राज्य योजना मद से 120 करोड़ की नौ योजनाओं को मंजूरी दी है.
संवाददाता, पटना पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को कहा है कि पथ निर्माण विभाग ने राज्य योजना मद से 120 करोड़ की नौ योजनाओं को मंजूरी दी है. इनमें पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, लखीसराय, भागलपुर, पूर्णिया और हाजीपुर की विभिन्न योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं में पुल और पहुंच पथ का निर्माण, सड़कों का मजबूतीकरण और चौड़ीकरण, नाला निर्माण, हार्ड सोल्डरिंग किया जायेगा. स्वीकृत योजनाओं में पश्चिम चंपारण की 1.40 करोड़ की लागत से नरकटिया बाजार में नाला निर्माण, 7.25 करोड़ की लागत से रक्सौल- आदापुर- छौरादानों- कैनाल पथ में हार्ड सोल्डरिंग का कार्य शामिल है. वहीं 11.79 करोड़ की लागत से पकड़ीदयाल-सिरहा-मधुबन-मीनापुर पथ पर 2.60 किलोमीटर तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के कार्य को शामिल किया गया है. इसके साथ ही 5.51 करोड़ की लागत से दरभंगा के अललपट्टी से गंज भाया भैरवपट्टी तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य और 12.70 करोड़ की लागत से मधुबनी के आरके कॉलेज मेन गेट से भुवना उद्दयान भाया किशोर लाल चौक, लोहरसाही चौक, संत नगर चौक तक पीसीसी पथ एवं नाला निर्माण को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
