जरूरतमंदों को शिक्षित करना ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है : राज्यपाल
कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के साथ ही सभी जरूरतमंदों शिक्षित, सबल, समर्थ और सफल नागरिक बनाना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है
संवाददाता, पटना
कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के साथ ही सभी जरूरतमंदों शिक्षित, सबल, समर्थ और सफल नागरिक बनाना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. आपके उद्देश्यपूर्ति में आनेवाले सभी अवरोधों का निवारण स्वतः अपने स्तर पर हो जायेगा. ये बातें बिहार के राज्यपाल आरिफ मो खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. मौका था शनिवार को कमला नेहरू शिशु विहार उच्च विद्यालय सदाकत आश्रम के 62वां स्थापना दिवस समारोह का. इस अवसर पर राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. राज्यपाल ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और उनकी धर्मपत्नी प्रभावती देवी द्वारा 1963 में स्थापित इस विद्यालय का भ्रमण किया. उन्होंने परिसर का भ्रमण कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त कर विद्यालय के आधारभूत संरचना को विकसित करने व आधुनिक शिक्षण व्यवस्था के उन्नयन के लिए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने विद्यालय की स्थापना लोकनायक जयप्रकाश नारायण उनकी धर्मपत्नी प्रभावती देवी ,पूर्व निदेशक प्राण हरी चक्रवर्ती ,शोभा चक्रवर्ती और मुक्ता सिन्हा एवं अन्य के योगदानों की प्रशंसा की. मौके पर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय की व्यवस्था, शिक्षण, प्रबंधन की तारीफ करते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति से समा बांध दिया. मौके पर अध्यक्ष न्यायमूर्ति नीलू अग्रवाल, सचिव डॉ राकेश नाथ चौबे, प्राचार्या. डॉ सुनीता प्रसाद, प्रबंध समिति के सदस्य व अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
