छात्राओं को डिजिटल साक्षरता से कराया अवगत
मायो कॉलेज गर्ल्स स्कूल की छात्रा आदा सिंह ने नॉट्रेडेम एकेडमी के मम्माज क्लब की ओर से आयोजित डिजिटल साक्षरता कार्यशाला को संबोधित किया.
छात्राओं को सतर्कता के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए किया प्रेरित संवाददाता, पटना मायो कॉलेज गर्ल्स स्कूल की छात्रा आदा सिंह ने नॉट्रेडेम एकेडमी के मम्माज क्लब की ओर से आयोजित डिजिटल साक्षरता कार्यशाला को संबोधित किया. इस अवसर पर आदा सिंह ने नॉट्रेडेम एकेडमी कैंपस के जुली स्कूल की छात्राओं को 40 मिनट की इंटरैक्टिव सत्र में इंटरनेट का सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी गयी. आदा सिंह ने मनोरंजक कहानियों, खेलों और बच्चों से जुड़े उदाहरणों के माध्यम से उन्हें यह समझाया कि व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा कैसे करें. ऑनलाइन धोखाधड़ी को पहचानें और मोबाइल फोन का समझदारी से उपयोग करने के बारे में बताया. इस सत्र में 11 से 14 वर्ष की करीब 60 छात्राओं के साथ ही जूली स्कूल की सिस्टर्स व शिक्षक भी उपस्थित रहे. कार्यशाला में ऑनलाइन सुरक्षा, डिजिटल सद्भावना और तकनीक के जिम्मेदार उपयोग जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया गया. छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किये और ऑनलाइन सुरक्षित रहने के व्यावहारिक उपाय सीखे, जिससे सत्र ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बना. आदा सिंह की यह पहल इस बात का उदाहरण है कि युवा पीढ़ी भी अपने ज्ञान और नेतृत्व के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है. डिजिटल जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देकर आदा का यह प्रयास एक सुरक्षित और संवेदनशील डिजिटल भविष्य के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
