डिप्टी सीएम पर चुनाव आयोग कार्रवाई करे: रालोजपा

रालोजपा ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर मतदाता सूची में दो -दो जगह नाम होने और दो वोटर आइडी रखने निशाना साधा.

By RAKESH RANJAN | August 11, 2025 1:35 AM

पटना. रालोजपा ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर मतदाता सूची में दो -दो जगह नाम होने और दो वोटर आइडी रखने निशाना साधा.पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि डिप्टी सीएम लोकसभा चुनाव में पटना में रविशंकर प्रसाद को वोट करते हैं और लखीसराय जाकर ललन सिंह को वोट करते हैं. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दोनों इपिक में दर्ज उम्र में भी जो अंतर है वह भी उनके फर्जीवाड़े को उजागर करता है.उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को चुनाव आयोग नोटिस भेजता है और कार्रवाई करने की बात करता है. अब हमलोग इस इंतजार में हैं कि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को चुनाव आयोग कब नोटिस तामिल करायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग डिप्टी सीएम सिन्हा पर कार्रवाई करे. रविवार को श्री अग्रवाल पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है