Bihar Train : पूर्व मध्य रेलवे ने रद्द की 11 ट्रेनें, 5 पैसेंजर ट्रेनों को किया गया रिस्टोरे

बिहार में गुरुवार 23 जून को भी कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. पटना, दानापुर, इस्लामपुर एवं कोलकाता से खुलने वाली और दूसरे राज्यों से आने वाली 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2022 8:30 PM

बिहार में गुरुवार 23 जून को भी कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. पटना, दानापुर, इस्लामपुर एवं कोलकाता से खुलने वाली और दूसरे राज्यों से आने वाली 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रद्द ट्रेनों में 4 ट्रेनें ऐसी है जिनका रैक उपलब्ध नहीं है. जिस कारण से इन ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है.

पटना के रास्ते कोलकाता जाने वाली दो ट्रेन

बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के द्वारा किए गए प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों का रैक अपने स्टेशन तक नहीं पहुँच पाया था. जिस कारण से कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. इन रद्द ट्रेनों में पटना के रास्ते कोलकाता जाने वाली दो ट्रेन शामिल है. जो ट्रेन रद्द हुई है वह 12325 कोलकाता-नागलडैम एक्सप्रेस और 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस शामिल है.

पटना जंक्शन से एर्णाकुलम

इसी तरह से रैक की कमी की वजह से पटना जंक्शन से एर्णाकुलम जाने वाली 22644 एक्सप्रेस ट्रेन और इस्लामपुर से खुलकर हटिया जाने वाली 18623 एक्सप्रेस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है.

पूर्व मध्य रेलवे ने किया कैंसिल

इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे ने दानापुर और साहेबगंज के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13235 एवं 13236 को भी कैंसिल कर दिया है. ट्रेन संख्या 13233 व 13234 जो की दानापुर से राजगीर के बीच चलती है उसे भी कैंसिल कर दिया गया है.

Also Read: बिहार में 13120 पदों पर आठ साल बाद भी पूरी नहीं हुई बहाली, 28 जून को छात्र करेंगे आंदोलन
रेलवे ने फिर से रिस्टोरे किया 

रद्द किए गए ट्रेनों के अलावा दिन दयाल उपाध्याय डिवीजन के तहत 03270 गया-पटना, दिन दयाल उपाध्याय -पटना के बीच चलने वाली 03294, 03269, 03263 और 03221 को रेलवे ने फिर से रिस्टोरे कर दिया है. अब यह स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ने लगी हैं. इससे लोकल स्थानों पर सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी दूर होगी.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version