पटना में E-रिक्शा चालक को कोल्डड्रिंक पिलाकर लूटा! बदमाश रिक्शा और पैसा लेकर फरार
Patna News: बिहटा में दिनदहाड़े जहरखुरानी गिरोह ने ई-रिक्शा चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर बेसुध कर दिया. बदमाश ई-रिक्शा, मोबाइल और पैसे लूटकर फरार हो गए. चालक सड़क किनारे अचेत मिला, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Patna News मोनु कुमार मिश्रा,बिहटा: पटना के खगौल-बिहटा मुख्य मार्ग पर गुरुवार को नशा गिरोह ने एक 18 वर्षीय ई-रिक्शा चालक को अपना शिकार बना लिया. बदमाशों ने चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और ई-रिक्शा सहित मोबाइल व पैसे लेकर फरार हो गए. यह वारदात नेउरा थाना से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.
सवारी के बहाने रचा गया जाल(Patna News)
श्रीरामपुर टोला बिहटा निवासी भरत चौधरी के पुत्र रिषु कुमार रोजाना ई-रिक्शा चलाकर जीविका चलाता है. गुरुवार को कुछ युवकों ने उसका रिक्शा रिजर्व किया और कन्हौली जाने की बात कही. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने रिषु से थोड़ी दूरी और जाने को कहा. इसी दौरान नेउरा गंज के पास उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया गया, जिससे वह अचेत होकर सड़क किनारे गिर पड़ा.
साथी चालकों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बाद एक अन्य टेम्पू चालक ने रिषु को बेसुध देखा और तुरंत नेउरा थाना पुलिस को खबर दी. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. गंभीर हालत में रिषु को बिहटा ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित के भाई अंकुश चौधरी ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में उन्होंने बदमाशों द्वारा मोबाइल फोन, पैसे और अन्य सामान ले जाने की भी बात कही है.
पुलिस जांच में जुटी
नेउरा थाना प्रभारी जगदीप राणा ने बताया कि घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों की पहचान की कोशिश हो रही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस वारदात पर नाराजगी जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
Also Read: NTPC का परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, हाजीपुर-जंदाहा मार्ग पर लगा घंटों जाम
