छठ में गृह जिले गये जदयू नेता समेत तीन घरों से 25 लाख के गहने सहित पिस्टल और कारतूस की चोरी

कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप बी सेक्टर में स्थित नारायण इंक्लेव के दो फ्लैटों और एक घर से चोरों ने 25 लाख के गहने, नकद और लाइसेंसी पिस्टल की चोरी कर ली.

By DURGESH KUMAR | October 30, 2025 12:53 AM

संवाददाता, पटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप बी सेक्टर में स्थित नारायण इंक्लेव के दो फ्लैटों और एक घर से चोरों ने 25 लाख के गहने, नकद और लाइसेंसी पिस्टल की चोरी कर ली. चोरों ने नारायण इंक्लेव में रहने वाले जदयू के वैशाली जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह और मनीष के फ्लैट में करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, लाइसेंसी पिस्टल और 50 जिंदा कारतूस की चोरी कर ली. पिस्टल सुभाष चंद्र सिंह की है. इनके अलावा फार्मा कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति के घर से चोरों ने करीब 4 से 5 लाख के गहनों और 10 हजार रुपयों की चोरी की है. सुभाष चंद्र सिंह व मनीष कुमार दीपावली व छठ पर्व को लेकर अपने-अपने पैतृक घर चले गये थे. सुभाष चंद्र दीपावली में ही वैशाली स्थित अपने पैतृक घर चले गये थे और मनीष व उनका परिवार दशरथा गया था. दोनों के फ्लैट बंद थे और वहां कोई नहीं था. इसके बाद ये लोग जब छठ पर्व मना कर वापस फ्लैट पर लौटे, तो चोरी की जानकारी मिली. फ्लैट के तमाम कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था. चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर की तस्वीर अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. फुटेज में एक शख्स तौलिया से अपने चेहरे को कैमरे से बचाते हुए सीढ़ियों से चढ़ता हुआ दिख रहा है. शक है कि इसने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि दीपावली के समय वे परिवार के साथ वैशाली चले गये थे. लाइसेंसी पिस्टल भी रखी थी, जो चोरी हो गयी. वहीं मनीष कुमार ने बताया कि छठ पूजा को लेकर पूरा परिवार दशरथा स्थित घर चला गया था. वे प्रतिदिन शाम को अपने फ्लैट में आकर देख लेते थे. जब फ्लैट पर आये तो गेट का ताला टूटा हुआ पाया और सामान गायब थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है