पटना के ऐतवारपुर में राम मंदिर की झलक तो डाकबंगला में बृहदीश्वर मंदिर की थीम, राजधानी के इन इलाकों में दिखेगा खास पंडाल
Durga Puja 2025: पटना में इस बार दुर्गा पूजा के लिए भव्य तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐतवारपुर में राम मंदिर की शैली पर पंडाल तैयार किया जा रहा है, जबकि डाकबंगला में 250 भगवान की मूर्तियों के साथ भव्य पंडाल सजाया जाएगा, जो भक्तों और पर्यटकों को आकर्षित करेगा.
Durga Puja 2025: पटना में दुर्गा पूजा को लेकर इस बार तैयारियां और भी भव्य दिखाई दे रही हैं. ऐतवारपुर में राम मंदिर की थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है. इसे बनाने में एक ही गांव के 80 मुस्लिम कारीगर जुटे हुए हैं. पंडाल की ऊंचाई 115 फीट है और इसे 15,000 वर्ग फीट क्षेत्र में तैयार किया जा रहा है. इसके लिए 10 हजार से अधिक बांस का उपयोग किया गया है. पंडाल तक जाने वाला मार्ग रामपथ की तरह लाइटिंग से सजाया जाएगा, जिसमें श्रीराम, माता सीता और हनुमान की झलक दिखाई जाएगी.
डाकबंगला पंडाल में बृहदीश्वर मंदिर की थीम
डाकबंगला चौराहा में इस साल तंजौर के बृहदीश्वर मंदिर की शैली पर पंडाल तैयार किया जा रहा है. इसकी ऊंचाई 80 फीट और चौड़ाई 56 फीट होगी. पंडाल में 250 भगवान की अलग-अलग मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. चार भव्य LED द्वार भी लगाए गए हैं, जिनमें चार धाम, जगन्नाथ पूरी मंदिर और चाइना टेंपल को दर्शाया गया है.
लाइटिंग और बच्चों के लिए आकर्षण
सड़क किनारे विशेष लाइटिंग से सजावट की गई है. बच्चों के लिए खरगोश और कछुआ की रेस, कौआ, लोमड़ी और भालू की गतिविधियों को रोशनी के माध्यम से दिखाया गया है. इससे पंडाल देखने आए लोग और भी आनंदित होंगे.
कदमकुआं और अन्य पंडाल
कदमकुआं चूड़ी मार्केट में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर की शैली पर 60 फीट ऊंचा पंडाल तैयार किया जा रहा है. इसके निर्माण में पश्चिम बंगाल के 15 कलाकार लगे हुए हैं. आसपास की सड़कें 1 किलोमीटर तक LED और मेटल लाइट से सजाई जाएंगी.
Also Read: महागठबंधन जल्द करेगा सीटों का ऐलान, RJD नेता का दावा तेजस्वी यादव ही संभालेंगे कमान
