सिमुलतला आवासीय विद्यालय का डमी प्रवेश पत्र जारी

वेबसाइट https://biharsimultala.com पर रविवार से उपलब्ध रहेगा.

By AJAY KUMAR | July 27, 2025 1:02 AM

संवाददाता, पटना

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में सत्र 2025-27 में कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट https://biharsimultala.com पर रविवार से उपलब्ध रहेगा. जिन बच्चों ने आवेदन करने के साथ ही परीक्षा शुल्क जमा कर दिया है उनका डमी प्रवेश पत्र जारी किया गया है. समिति की वेबसाइट से यूजर आइडी और पासवर्ड की मदद से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है. बोर्ड ने कहा कि जिन अभ्यर्थी के डमी प्रवेश पत्र में यदि अभ्यर्थी के नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग एवं फोटो आदि में गड़बड़ी है तो विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर 31 जुलाई तक त्रुटि में सुधार करा सकते हैं. निर्धारित अवधि तक अपूर्ण परीक्षा आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा. इस अवधि के बाद किसी प्रकार की त्रुटि सुधार करने का अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है