नशे का इंजेक्शन बेचने वाले भेजे गये जेल, एक साल से कर रहे थे धंधा

बहादुरपुर पुलिस द्वारा नशे का इंजेक्शन बेचने के मामले में गिरफ्तार विक्की और सुमित को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया.

By DURGESH KUMAR | November 1, 2025 1:29 AM

संवाददाता, पटना बहादुरपुर पुलिस द्वारा नशे का इंजेक्शन बेचने के मामले में गिरफ्तार विक्की और सुमित को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. विक्की बाजार समिति का रहने वाला है और सुमित बुद्धा कॉलोनी का निवासी है. इन दोनों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आयी है कि विक्की करीब एक साल से नशे के इंजेक्शन की खरीद-बिक्री का धंधा कर रहा था. इसके पहले यह चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था. इस मामले में यह जेल भी जा चुका है. साथ ही वहां से छूटने के बाद सब्जी बेचने लगा. लेकिन अधिक पैसा कमाने के लिए नशे के इंजेक्शन का धंधा करने लगा. इस दौरान इसने पत्रकार नगर और कंकड़बाग में युवाओं के बीच में बिक्री की. विक्की ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने कंकड़बाग झोपड़पट्टी से इंजेक्शन लिया था. विदित हो कि बुधवार की देर रात चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस ने इन दोनों को बहादुरपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया था. इन लोगों के पास से नशे के इंजेक्शन के साथ ही दो मोबाइल, तीन कारतूस, 26 हजार नकद व चोरी की एक बाइक बरामद की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है