छठ पूजा के पहले दिन ही बुझे घर के चिराग, पटना में एक ही परिवार से उठीं तीन युवकों की लाश

Chhath Puja: पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र में नहाय-खाय के दिन गंगा नदी में तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. ये तीनों भाई-भतीजे छठ पूजा की तैयारियों और गंगाजल लेने घाट पर गए थे. तेज बहाव और गहरे पानी के कारण उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका.

By Anshuman Parashar | October 25, 2025 7:12 PM

Chhath Puja: पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैंकटपुर गोलिंदपुर घाट पर छठ पूजा की तैयारियों के दौरान एक परिवार के तीन युवक गहरे पानी में डूब गए. मृतकों की पहचान सौरव कुमार (22), सोनू कुमार (22) और गुड्डू कुमार (19) के रूप में हुई है. सभी अपने घर में छठ पूजा की तैयारियों में जुटे थे और गंगाजल लेने घाट पर गए थे.

घटना के पीछे का कारण

घटना के अनुसार, घाट की सफाई के बाद तीनों युवक नदी में नहाने उतरे. इसी दौरान सोनू कुमार का पैर फिसल गया और वह पानी में समा गया. उसे बचाने के प्रयास में सौरव और गुड्डू भी गहरे पानी में चले गए. तेज धारा और गहराई की वजह से सभी को बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया.

तत्काल रेस्क्यू प्रयास

हादसे की सूचना मिलने पर SDRF और स्थानीय गोताखोर टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव पानी से बाहर निकाले गए. शवों को फतुहा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया. इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को पटना भेजा गया.

परिवार और स्थानीय समुदाय में मातम

घटना के बाद तीनों के घर में मातम पसरा है. पड़ोसी और रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की. घाट पर मौजूद मितरंजन ने बताया कि उन्होंने दोस्त को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी के कारण तीनों समा गए.