अवसरवादी हैं डॉ अशोक राम: प्रेमचंद

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ अशोक राम जदयू में शामिल होने पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने उनको घोर अवसरवादी करार दिया है.

By RAKESH RANJAN | August 4, 2025 1:25 AM

पटना. कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ अशोक राम जदयू में शामिल होने पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने उनको घोर अवसरवादी करार दिया है. प्रेमचंद मिश्रा का कहना है कि डॉ अशोक राम जैसे घोर अवसरवादी का कांग्रेस से जाना अच्छा संकेत है, जिस डॉ अशोक राम के पिता बालेश्वर राम को केंद्र में मंत्री तक बनाया गया, बिहार में विधायक दल का नेता खुद वे रहे, वह कहते हैं कि दलितों की कांग्रेस में उपेक्षा हो रही है. कांग्रेस ने तो बिहार में उनसे बड़े दलित नेता राजेश राम को अध्यक्ष बनाकर रखा है. राष्ट्रीय स्तर पर मल्लिकार्जुन खरगे अध्यक्ष हैं, ऐसी बातें वही करता है जो घोर अवसरवादी होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है