एसीएडी कॉन्टेस्ट में डॉन बॉस्को एकेडमी विजेता

पुणे निवासी श्याम कृष्ण शेनॉय, पुणे के अनंत कृष्णन नारायण और चेन्नई के रामकृष्ण कृष्णन ने एसीएडी, एसीएडी प्लस, एसीएडी सीनियर और ग्लोबल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

By AMBER MD | November 12, 2025 6:10 PM

संवाददाता, पटना

डॉन बॉस्को एकेडमी के धैर्य पांडेय, अमेरिका की वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी के पुणे निवासी श्याम कृष्ण शेनॉय, पुणे के अनंत कृष्णन नारायण और चेन्नई के रामकृष्ण कृष्णन ने एसीएडी, एसीएडी प्लस, एसीएडी सीनियर और ग्लोबल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. एसीएडी जहां प्रतिभागियों को प्रतिदिन ऑनलाइन लिंक के माध्यम से क्रॉसवर्ड क्लू हल करना होता है. ये सभी प्रतियोगिताएं साल भर चलती हैं. लेकिन अंकों की गणना 15 फरवरी से 31 अक्तूबर तक की गयी. 31 अक्तूबर के संचयी अंकों के आधार पर विजेताओं का फैसला किया गया. दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना के सप्तक गुप्ता और संत माइकल हाइस्कूल की श्रद्धा श्री अंतिम एसीएडी उपविजेता और द्वितीय उपविजेता हैं. दिलचस्प बात यह है कि जहां श्रद्धा अक्तूबर की रैंकिंग में शीर्ष पर थीं, वहीं धैर्य दूसरे और सप्तक तीसरे स्थान पर थे. इसके अलावा आइआइएम रोहतक के भार्गव विनायक अंतिम रैंकिंग में एसीएडी प्लस वर्ग में उपविजेता हैं. मणिपुर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के ओम कुमार झा, जो अक्तूबर की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे, अब तीसरे स्थान पर हैं. वहीं वरिष्ठ वर्ग में अंतिम उपविजेता का स्थान केरल के त्रिशूर के जैक ब्रह्मकुलम और दूसरे स्थान पर चेन्नई की आर उमा रहीं. अक्तूबर के शीर्ष तीन रैंक धारक हैदराबाद के कोल्लुरू कोटेश्वर राव, बेंगलुरु के आर नागेंद्र राव और चेन्नई के एन रेंगस्वामी संचयी रैंकिंग में क्रमश: 11वें, 10वें और 12वें स्थान पर रहे. ये प्रतियोगिताएं एक्सट्रा-सी द्वारा आयोजित की जाती हैं.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है