बिहार यूनिट : सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति नहीं है लागू : विजय चौधरी
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की नौकरियों में आरक्षण नीति यानी डोमिसाइल नीति लागू नहीं है.
संवाददाता,पटना मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की नौकरियों में आरक्षण नीति यानी डोमिसाइल नीति लागू नहीं है. हालांकि, आरक्षित वर्ग की नौकरियों मेंं स्थानीय लोगों को पहले से ही प्राथमिकता मिल रही है.इसका लाभ बिहार में आरक्षित वर्ग के युवा-युवतियोंं को लगभग 60 प्रतिशत रिक्तियों में मिल रहा है.दरअसल विधानसभा की दूसरी पाली में गैर सरकारी संकल्प के जरिए विधायक संदीप सौरभ ने राज्य सरकार की नौकरियों में आरक्षण नीति यानी डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की थी.झारखंड, बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भी डोमिसाइल नीति बने.श्री चौधरी ने कहा कि आरक्षण की वर्टिकल व्यवस्था का लाभ पूर्णतया स्थानीय लोगों को मिल रहा.ऐसे में अलग से डोमिसाइल नीति की आवश्यकता नहीं.उन्होंने संदीप से संकल्प वापस लेने का अनुरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
