गया में कुत्ते को चाहिए Caste Certificate, टॉमी ने आधार कार्ड के साथ किया आवेदन, पिता शेरू, तो मां गिन्नी

ऑनलाइन किए गए आवेदन में आवेदक कुत्ते का नाम- टॉमी तो उसके पिता का नाम शेरू और माता का नाम गिन्नी बताया गया है. इस आवेदन में कुत्ते का पता गांव पांडेपोखर पंचायत रौना, वार्ड नंबर-13, अंचल गुरारू व थाना कोंच दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2023 8:57 PM

गया जिले के गुरारू प्रखंड स्थित स्थानीय आरटीपीएस कार्यालय में जाति प्रमाणपत्र बनाने का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देख लोग हैरान हैं. यहां इंसानों की तरह ही अब एक कुत्ते की जाति के लिए प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदन आया है. यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया गया है.

कुत्ते का नाम टॉमी और बाप का नाम शेरु

ऑनलाइन किए गए आवेदन में आवेदक कुत्ते का नाम- टॉमी तो उसके पिता का नाम शेरू और माता का नाम गिन्नी बताया गया है. इस आवेदन में कुत्ते का पता गांव पांडेपोखर पंचायत रौना, वार्ड नंबर-13, अंचल गुरारू व थाना कोंच दिया गया है. जाती प्रमाण पत्र के लिए दिए गए इस आवेदन में कुत्ते का आधार कार्ड भी दिया गया है. उसका आधार नंबर 9934 6045 8271 है.

आवेदन के साथ दिया गया शपथ पत्र

आरटीपीएस कार्यालय में आए इस आवेदन में पेशा वाले कॉलम में कुत्ते को स्टूडेंट बताया गया और उसकी जाति बढ़ई, जाति अनुक्रमांक-113 और जन्म तिथि 14 अप्रैल 2022 है. जाती प्रमाण पत्र के लिए जो आवेदन किया गया है उसकी संख्या BCCCO/ 2023/ 314491 है. आवेदन के साथ एक स्वयं शपथ पत्र भी दिया गया है.

आरोपित पर की जाएगी कार्रवाई

हालांकि, जांच के बाद इस आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है. मामले में सीओ संजीव कुमार त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्यालय द्वारा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि आवेदन में जो मोबाइल नंबर दिया गया है. उस पर डायल करने से ट्रूकालर पर राजा बाबू का नाम शो कर रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version