Bihar News: मई तक पूरा होगा बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा पुल, उत्तर बिहार से आवागमन का एक और बनेगा विकल्प

Bihar News: इस पुल के निर्माण से महात्मा गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु पर यातायात का बोझ भी कम होगा. साथ ही लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. यह पुल समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय की ओर से आवागमन करने वाले वाहनों का एक वैकल्पिक मार्ग होगा.

By Ashish Jha | December 22, 2025 8:28 AM

Bihar News: पटना. गंगा नदी पर बख्तियारपुर (करजान)-ताजपुर (समस्तीपुर) पुल का निर्माण तेज गति और इस परियोजना में सड़क (एप्रोच रोड) निर्माण मई, 2026 तक पूरा करने का निर्देश एजेंसी को दिया गया है. फिलहाल इस परियोजना का निर्माण कार्य लगभग 65 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इस परियोजना का स्थल निरीक्षण रविवार को पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने किया. इस दौरान उन्होंने दो आरओबी के निर्माण में आ रही समस्याओं को रेलवे के सहयोग से जल्द समाधान करवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही कहा कि निर्माण में आ रही किसी भी बाधा को तत्काल दूर कर इसे तेजी से पूरा करवाएं.

16 किमी पहुंच पथ का निर्माण पूरा

निरीक्षण के क्रम में पंकज पाल ने बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के निर्माण कार्य की प्रगति और अद्यतन स्थिति के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. साइट प्लान के माध्यम से सचिव को अधिकारियों ने बताया कि पटना जिला में करजान से गंगा पुल तक पहुंच पथ, आरओबी सहित अन्य संरचनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है. समस्तीपुर के ताजपुर से पटना के बख्तियारपुर तक बन रहे इस गंगा ब्रिज प्रोजेक्ट के ताजपुर से चकलालशाही तक लगभग 16 किमी पहुंच पथ का निर्माण पूरा हो चुका है.

उत्तर से आवागमन का एक और बनेगा विकल्प

करजान और ताजपुर के आपस में जुड़ जाने से एनएच-31 और एनएच-122 का सीधा संपर्क हो जायेगा. उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच एक और संपर्कता का विकल्प बन जायेगा. इस पुल के निर्माण से महात्मा गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु पर यातायात का बोझ भी कम होगा. साथ ही लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. यह पुल समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय की ओर से आवागमन करने वाले वाहनों का एक वैकल्पिक मार्ग होगा.

बीएसआरडीसीएल करवा रहा निर्माण

पथ निर्माण विभाग अंतर्गत बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बीएसआरडीसीएल) के द्वारा 2875.02 करोड़ रुपये से करजान (बख्तियारपुर) – ताजपुर (समस्तीपुर) फोरलेन पुल और पहुंच पथ का निर्माण हो रहा है. यह पटना के करजान (बख्तियारपुर) के समीप एनएच-31 से शुरू होकर समस्तीपुर जिला के ताजपुर तक नेशनल हाइवे-122 को जोड़ेगा. इसकी कुल लंबाई 51.26 किमी है. इसमें गंगा नदी पर पुल की लंबाई 5.51 किमी और पहुंच पथ की लंबाई 45.75 किमी शामिल है. निरीक्षण के दौरान विभाग के वरिष्ठ अभियंता और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Also Read: Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग का रास्ता साफ, जनवरी में पूरा होगा काम