Nitin Nabin: हाथी-घोड़े, बाइक रैली और फूलों की होगी बारिश, पटना में नितिन नबीन का मेगा रोड शो कल

Bihar Politics: पटना में भाजपा शक्ति प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली है. नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के स्वागत में 23 दिसंबर को एयरपोर्ट से मिलर स्कूल मैदान तक भव्य रोड शो और अभिनंदन समारोह होगा.

By Abhinandan Pandey | December 22, 2025 7:48 AM

Bihar Politics: बिहार भाजपा के लिए 23 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है. पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के पटना आगमन को लेकर राजधानी में अभूतपूर्व उत्साह और भव्य तैयारियां की गई हैं. एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल मैदान तक पटना एक विशाल स्वागत मंच में तब्दील हो जाएगा. जहां शक्ति, संगठन और सांस्कृतिक विरासत का संगम देखने को मिलेगा.

एयरपोर्ट से शुरू होगा भव्य स्वागत

दोपहर 12:30 बजे पटना हवाई अड्डा पर नितिन नबीन के पहुंचते ही स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत होगी. उनके स्वागत में एक दर्जन से अधिक हाथी और घोड़े, पारंपरिक वेशभूषा में कलाकार, ढोल-नगाड़े और सांस्कृतिक झांकियां शामिल रहेंगी. हजारों की संख्या में बाइक सवार काफिले के आगे-आगे चलेंगे, जो इस रोड शो को ऐतिहासिक रूप देंगे.

एयरपोर्ट से लेकर पूरे रूट को झंडा, बैनर, पोस्टर और भव्य स्वागत मंचों से सजाया गया है. पटना के हर प्रमुख चौक-चौराहे पर पुष्पवर्षा और मंचीय स्वागत की व्यवस्था की गई है, ताकि कार्यकर्ता और समर्थक अपने नेता का अभिनंदन कर सकें.

आस्था, विचार और संघर्ष को नमन

रोड शो के दौरान नितिन नबीन सबसे पहले शेखपुरा मोड़ होते हुए राजवंशी नगर महावीर मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे पंचमुखी हनुमान की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद काफिला पुनाईचक मार्ग से आगे बढ़ते हुए पटना हाई कोर्ट के पास स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगा.

इसके बाद आयकर गोलंबर पहुंचकर वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. यह क्रम भाजपा की विचारधारा- आस्था, सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक संघर्ष को एक साथ जोड़ने का संदेश देगा.

मिलर स्कूल मैदान में महासमागम

रोड शो का समापन मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित विशाल अभिनंदन समारोह के साथ होगा. इस आयोजन को लेकर पार्टी ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं. पटना महानगर की सभी विधानसभा इकाइयों, मोर्चों, मंचों और प्रकोष्ठों के लिए अलग-अलग स्वागत मंच बनाए गए हैं.

कार्यक्रम की खास बात बिहार की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली झांकियां होंगी, जो राज्य की परंपरा, लोककला और गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित करेंगी. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम लोगों के जुटने की संभावना है.

पांच बार के विधायक से राष्ट्रीय जिम्मेदारी तक

नितिन नबीन बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार विधायक रह चुके हैं. संगठन में लंबे अनुभव और जमीनी पकड़ के चलते पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उनका यह दायित्व न सिर्फ पटना बल्कि पूरे बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है.

Also Read: धोनी की सलाह ने बदली इजहार की किस्मत, साकिब के लिए मां ने गिरवी रखे थे गहने… बिहार के दो क्रिकेटरों की कहानी