क्या तेज प्रताप यादव की ‘पार्टी’ में जाएंगे विजय कुमार सिन्हा? लालू के लाल ने दे दिया न्योता 

Bihar Politics News: जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने विजय कुमार सिन्हा और दीपक प्रकाश को पार्टी में आने का न्योता दिया है. आइए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला ? 

By Nishant Kumar | January 7, 2026 7:06 PM

Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव का एक न्योता इस ठंड के मौसम में सियासी पारे को चढ़ा दिया है. तेज प्रताप यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिंह और पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश को पार्टी में आने का न्योता दिया है. 

विजय सिन्हा के साथ दिखे तेज प्रताप 

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विजय सिन्हा के साथ फोटो पोस्ट किया और लिखा कि आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय सिन्हा से उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित मेरे सरकारी आवास पर “दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम” हेतु आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया. साथ ही विजय सिन्हा को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिया. 

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट 

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर न्योता देते हुए पोस्ट भी किया और उन्होंने दीपक प्रकाश के साथ तस्वीर डाली. तेज प्रताप ने लिखा कि आज पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश से उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित मेरे सरकारी आवास पर “दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम” हेतु आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया. साथ ही नए जिम्मेदारियों हेतु दीपक प्रकाश जी को बधाई दिया. 

क्या तेज प्रताप की पार्टी में जाएंगे विजय सिन्हा ? 

तेज प्रताप यादव 14 को मकर संक्रांति पर अपने आवास 26 M स्ट्रैंड रोड पर दही-चूड़ा की पार्टी दे रहे हैं. उन्होंने इस आयोजन में विजय कुमार सिन्हा और दीपक प्रकाश को आमंत्रित किया है. अब ये देखना होगा कि क्या विजय कुमार सिन्हा और दीपक प्रकाश तेज प्रताप की पार्टी में जा रहे हैं या नहीं. तेज प्रताप यादव के इन नेताओं के साथ मुलाकात को लेकर कई सियासी कयास लगाए जा रहे हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें