पंडाल बनाने में सिथेंटिक कपड़े या रस्सी का प्रयोग नहीं करे
दुर्गा पूजा को लेकर हो रही तैयारी के बीच फायर ब्रिगेड की ओर से पूजा आयोजकों के लिए पंडाल निर्माण को ले गाइडलाइन जारी किया गया है
प्रतिनिधि, पटना सिटी
दुर्गा पूजा को लेकर हो रही तैयारी के बीच फायर ब्रिगेड की ओर से पूजा आयोजकों के लिए पंडाल निर्माण को ले गाइडलाइन जारी किया गया है. फायरकर्मियों ने शुक्रवार को पूजा पंडालों का जायजा लेते हुए निर्गत गाइड लाइन से अवगत कराया. फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि पंडाल व अस्थायी ढांचा बनाते समय अग्नि से सुरक्षा हेतु उपाय से आयोजकों को अवगत कराया गया है. इसमें कहा जा रहा है कि भारतीय मानक ब्यूरो व अग्नि निरोधक पंडाल बनाने की प्रक्रिया व सामग्री का उपयोग करते हुए पंडाल तीन मीटर से कम ऊंचाई का न लगाया जाये. पंडाल बनाने में सिथेंटिक सामग्री से बने कपड़े या रस्सी का प्रयोग न किया जाये. पंडाल के चारों तरफ 4-5 मीटर खुला स्थान होना चाहिए, जिससे लोग सुरिक्षत बाहर निकल सके. पंडाल रेलवे लाईन, बिजली के सब-स्टेशन, चिमनी या भट्टी से कम से कम 15 मीटर दूर लगाया जाये, पंडाल बिजली की लाईन के नीचे किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए. पंडालों में इमरजेन्सी लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
