सीएम से दिव्यांगजनों ने की भेंट, सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाये जाने पर जताया आभार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सोमवार को एक अणे मार्ग में दिव्यांगजनों ने मुलाकात कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में ढाई गुना से अधिक बढ़ोतरी किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके प्रति आभार प्रकट किया.
संवाददाता,पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सोमवार को एक अणे मार्ग में दिव्यांगजनों ने मुलाकात कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में ढाई गुना से अधिक बढ़ोतरी किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके प्रति आभार प्रकट किया. मुलाकात के क्रम में सबसे पहले दिव्यांगजनों ने मुख्यमंत्री को बुके भेंटकर उनका स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों से बातचीत करते हुए कहा कि वे आप सभी का अभिनंदन करते हैं. आप सभी बुलंद रहिये. हमलोग संपूर्ण बिहार के विकास और हर तबके के उत्थान के लिए निरंतर काम कर रहे हैं. आप सभी की जो भी जरूरतें होंगी, उसे पूरा किया जायेगा. दिव्यांगजनों ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में एक ही फैसले से इतनी अधिक बढ़ोतरी कर आपने इतिहास बदलने का काम किया है. सबों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
