जॉब कैंप में डिप्लोमा व आइटीआइ करनेवाले को निजी कंपनी में डिप्लोमा ट्रेनी का मिलेगा रोजगार

श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय पटना के द्वारा नौ दिसंबर, 10 दिसंबर व 17 दिसंबर को जॉब कैंप का आयोजन किया गया है

By PRAMOD JHA | December 4, 2025 8:15 PM

संवाददाता, पटना श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय पटना के द्वारा नौ दिसंबर, 10 दिसंबर व 17 दिसंबर को जॉब कैंप का आयोजन किया गया है. इसमें तीन निजी कंपनियां शामिल हो रही हैं. डिप्लोमा व आइटीआइ करनेवाले के साथ 12वीं पास अभ्यर्थियों को भी रोजगार मिलेगा. नौ दिसंबर को नियोजन भवन में छठा तल्ला पर व 10 दिसंबर को सरकारी आइटीआइ पटना सिटी में सब्रोस लिमिटेड चेन्नई प्लांट जॉब कैंप लगायेगी. 18 से 25 साल के डिप्लोमा व आइटीआइ उतीर्ण अभ्यर्थी को डिप्लोमा ट्रेनी पद पर जॉब मिलेगा. 17 दिसंबर को दुल्हिन बाजार में एडीआइ चित्रगुप्त फिनांस लिमिटेड की ओर से 12वीं पास अभ्यर्थियों को फील्ड ऑफिसर जॉब के लिए कैंप लगेगा. अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच जॉब कैंप में शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात लेकर पहुंचना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है