अब डिप्लोमा लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा 15 जून को

पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत द्वितीय वर्ष में एडमिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है

By AJAY KUMAR | May 30, 2025 1:07 AM

संवाददाता, पटना

बीसीइसीइबी ने सरकारी व निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत द्वितीय वर्ष में एडमिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है. डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) 2025 की परीक्षा अब 15 जून को 2:30 बजे से 4:45 बजे तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर छह जून को जारी कर दिया जायेगा. पहले यह परीक्षा एक जून को निर्धारित थी, जिसे बीसीइसीइबी ने अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है. अब एक जून को आयोजित होने वाली परीक्षा 15 जून को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है