विधानसभा का डिजिटल लाइब्रेरी भवन दो साल में होगा तैयार

बिहार विधानसभा के मौजूदा भवन और सदन का एक दूसरा वैकल्पिक भवन बनेगा. जिसमें 300 लोगों के बैठने की क्षमता होगी.

By RAKESH RANJAN | July 18, 2025 1:39 AM

संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा के मौजूदा भवन और सदन का एक दूसरा वैकल्पिक भवन बनेगा. जिसमें 300 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. जल्दी ही बनने वाले इस भवन की कनेक्टिविटी हार्डिंग रोड से भी होगी. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 24 महीने में प्रस्तावित डिजिटल लाइब्रेरी भवन तैयार हो जायेगा. प्रधानमंत्री इसकी आधारशिला रखी थी. सात हजार वर्गफुट में बनने वाले इस भवन में राज्य के विधायिका का इतिहास होगा. अध्यक्ष ने सभी दलों से मांगा सहयोग: 21 जुलाई से शुरू हो रहे विधानमंडल के माॅनसून सत्र के बेहतर संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष यादव ने सभी दलों से सहयोग मांगा है. इसके लिए उनकी दलीय नेताओं की बैठक हुई.17वीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र होगा. उन्होंने कहा कि अगर सदन की कार्यवाही सुचारू तरीके से चलेगी तो जनता से जुड़े काम ज्यादा होंगे. इस सत्र के दौरान मीडिया से भी अध्यक्ष ने सहयोग मांगा. उन्होंने प्रेस दीर्घा समिति के सदस्यों के साथ भी बैठक की. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जनक सिंह, अख्तरुल इमान, अजय कुमार, राजेश कुमार, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, अनिल कुमार तथा बिहार विधान सभा की प्रभारी सचिव ख्याति सिंह एवं सभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है