रोहिणी चाहती थीं सोनपुर से टिकट ? तेजस्वी ने कहा कैसे काट देता रामानुज का टिकट
राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को पार्टी विधायक दल की बैठक में सोनपुर के पूर्व विधायक रामानुज यादव के टिकट न काटने का जिक्र किस संदर्भ में कहा, यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
By RAKESH RANJAN |
November 18, 2025 1:03 AM
संवाददाता,पटना
...
राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को पार्टी विधायक दल की बैठक में सोनपुर के पूर्व विधायक रामानुज यादव के टिकट न काटने का जिक्र किस संदर्भ में कहा, यह चर्चा का विषय बना हुआ है. राजद से जुड़े जानकारों के अनुसार क्या तेजस्वी यादव पर सोनपुर से रामानुज यादव का टिकट काटने का दबाव था. जानकारों का मानना है कि कहीं उन पर यह दबाव रोहिणी आचार्य का तो नहीं था? हालांकि इस बारे में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. रोहिणी आचार्य 2024 में सारण लोकसभा सीट पर राजद की उम्मीदवार रही थीं. राजद ने सारण में रोहिणी आचार्य के पक्ष में जी तोड़ मेहनत की थी, लेकिन, चुनाव परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहा. उसी समय से रोहिणी के इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने की होने लगी थी. कयास दानापुर या सोनपुर के लगाये जा रहे थे. लेकिन, जब इन दोनों जगहों से राजद के सीटिंग विधायकों को ही टिकट दिये गये तो यह साफ हो गया कि रोहिणी आचार्य विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनेंगी. 14 नवंबर को जब चुनाव परिणाम सामने आया तो उसके बाद लालू कुनबे में कलह का दौर शुरू हो गया. रोहिणी आचार्या रोते हुए घर से निकलीं और तेजस्वी यादव एवं उनके सलाहकार सांसद संजय यादव पर कई आरोप लगाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है