धोलेरा बना स्मार्ट सिटी, बिहार बना ‘धो-ले-रा’ : राजेश राम
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम ने रविवार को तीखा व्यंग्य करते हुए कहा है कि गुजरात को मिला धोलेरा और बिहार को मिला ‘धो-ले-रा’. यहां जनता को सिर्फ धो लिया गया,
संवाददाता, पटना बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम ने रविवार को तीखा व्यंग्य करते हुए कहा है कि गुजरात को मिला धोलेरा और बिहार को मिला ‘धो-ले-रा’. यहां जनता को सिर्फ धो लिया गया, लूटा गया और फिर राम-राम कर दिया गया. स्मार्ट सिटी का नाम लेकर बीस साल में न सड़क सुधरी, न सीवरेज दुरुस्त हुआ, न ट्रैफिक आसान हुआ और न युवाओं को रोजगार मिला. यह स्मार्ट सिटी नहीं, धोखा सिटी है.राजेश राम ने कहा कि आज पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड का दफ्तर एयर कंडीशनर से चमकता है, लेकिन शहर बदबू और गड्ढों में डूबा है. मंत्री और मुख्यमंत्री रिबन काटते हैं, जनता हर दिन जाम और नाले में फंसती है. बीस साल से यही स्क्रिप्ट दोहरायी जा रही है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी तब बनेगी जब एम्बुलेंस समय पर पहुंचे, जब सड़कों पर गड्ढे न हों, जब हर घर में 24 घंटे पानी और बिजली मिले और जब युवाओं को अपने राज्य में सम्मानजनक नौकरी मिले. बीस साल की भाजपा-जदयू सरकार ने बिहार को स्मार्ट नहीं, धोखा दिया है. जनता अब हिसाब मांग रही है और यह हिसाब उन्हें देना ही होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
