पीएचसी स्थानांतरण के विरोध में धरना

patna news: बिक्रम . बिक्रम पीएचसी को असपुरा से सीएसएच दतियाना स्थानांतरित किये जाने को लेकर सोमवार को दीपक कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया गया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 26, 2025 1:12 AM

बिक्रम . बिक्रम पीएचसी को असपुरा से सीएसएच दतियाना स्थानांतरित किये जाने को लेकर सोमवार को दीपक कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि आजादी काल से पहले वर्ष 1912 से असपुरा में पीएचसी है जो बिक्रम प्रखंड मुख्यालय बाजार में है. जिसके कारण सभी प्रखंड के लोगों को अस्पताल से आवागम में सुविधा होती है. धरना दे रहे लोगों ने ओपीडी को बंद करा दिया, जिससे आमलोगों को स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल सकी. पीएचसी प्रभारी डॉ जयबोध कुमार द्वारा सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक धरनार्थी मांग का ज्ञापन सौंपकर धरने को खत्म किया. मौके पर सुधीर कुमार, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, गोपाल सिंह, विश्वजीत कुमार, बिजेंद्र सिंह, सुदामा चौधरी, राजमोहन पासवान, नंदू भूषण ,पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार, सुदामा पासवान, दिलीप कुमार, सुनील कुमार, सिद्धेश्वर सिंह, महेंद्र पंडित, धीरज कुमार, देवी दयाल, भोला सिंह, राजेंद्र सिंह, जुलम मोची, करमु कुमार, संतोष कुमार, रवि शर्मा, मितेंद्र पासवान, मधुसूदन शर्मा, दीपू कुमार, राम विनय सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है