विधि व्यवस्था के लिए 205 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती
छठ पूजा को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 205 जगहों पर मजिस्ट्रेटों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है
संवाददाता, पटना
छठ पूजा को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 205 जगहों पर मजिस्ट्रेटों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. पटना सदर अनुमंडल में 114 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 81 स्थानों एवं दानापुर अनुमंडल में 10 स्थानों पर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है. इनके अलावा 15 सौ जवानों की भी तैनाती की गयी है. शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा व नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने घाट नंबर 93 पर तमाम मजिस्ट्रेटों व पुलिस पदाधिकारियों को ड्यूटी से संबंधित ब्रीफिंग की. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने तमाम पदाधिकारियों को समय पर अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने और कर्तव्य का सही तरीके से निर्वहन करने का निर्देश दिया.
मोटर बोट से होगी रिवर पेट्रॉलिंग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
