अभिभावक की सेवाकाल में जहां हुई मौत, वहीं मिलेगी आश्रित को नौकरी
शिक्षा विभाग ने अनुकंपा नियुक्ति को लेकर मापदंड तय कर दिये हैं.
संवाददाता, पटना
शिक्षा विभाग ने अनुकंपा नियुक्ति को लेकर मापदंड तय कर दिये हैं. निर्धारित मापदंड में व्यवस्था दी गयी है कि किसी के पिता / माता/ पति/ पत्नी जिस उच्च विद्यालय में सेवाकाल में मरे थे, उसी विद्यालय में यदि विद्यालय लिपिक / परिचारी के पद रिक्त हों तो उसके आश्रितों का अनुकंपा पर नियुकि वहीं की जायेगी. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस आशय के दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. यदि ऐसा नहीं हुआ है तो मृत शिक्षक /शिक्षकेत्तर कर्मी के विद्यालय से संबंधित पंचायत में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपलब्ध रिक्त पद पर नियुक्ति की जा सकती है. अगर यह भी संभव न हो तो संबंधित प्रखंड/नगर निकाय और उसमें भी पद उपलब्ध न हो तो संबंधित अनुमंडल में स्थित किसी भी उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपलब्ध रिक्त पद पर पदस्थापन किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
