Dengue In Bihar: 24 घंटों में पटना में इतने डेंगू के मरीज मिले, अब तक 188 हुई मरीजों की संख्या

Dengue In Bihar: पटना में पिछले 24 घंटों के दौरान सात डेंगू के नए मरीज मिले. जिसके बाद अब तक मरीजों की टोटल संख्या 188 हो गई. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. साथ ही घर के आस-पास पानी जमा नहीं होने देने की सलाह दी जा रही.

By Preeti Dayal | August 31, 2025 3:19 PM

Dengue In Bihar: पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को जिले में सात नये मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद टोटल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 188 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नये मरीज पाटलिपुत्र, बांकीपुर और न्यू राजधानी इलाके से मिले हैं. इन इलाकों में डेंगू के लगातार मामले सामने आ रहे हैं.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

इसके साथ ही विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी-लार्वा का छिड़काव तेज करने का निर्देश दिया है. लगातार मिल रहे डेंगू के केस को देखते हुए पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने लोगों से घरों के आस-पास पानी जमा न होने देने और सावधानी बरतने की अपील की है.

इन हॉस्पिटल में पहुंच रहे मरीज

पटना के कई हॉस्पिटल जैसे कि पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और एनएमसीएच समेत अन्य अस्पतालों में डेंगू के मरीज पहुंच रहे. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक गंभीर स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है. पटना के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसी स्थिति को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

ये सभी सावधानियां बरतें…

लोगों से अपने घर और आस-पास के इलाके में पानी जमा नहीं होने देने, दिन हो या फिर रात सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल, कूलर, गमले और अन्य सामानों में पानी समय-समय पर बदलते रहने, फुल बाजू वाले कपड़े पहनने कहे साथ अन्य तमाम सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है.

नगर निगम एक्टिव

हालांकि, नगर निगम फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव का अभियान लगातार चला रहा है. आम लोगों के नंबरों पर रैंडम कॉल कर छिड़काव की स्थिति की जांच की जा रही है. अगर किसी मोहल्ले या घर में छिड़काव नहीं हुआ है, तो लोग हेल्पलाइन 155304 पर शिकायत कर सकते हैं. निगम ने नागरिकों से गमले, कूलर, एसी ट्रे आदि में पानी जमा न होने देने और कर्मचारियों को सहयोग देने की अपील की है.

Also Read: Bihar Crime: बिहार में बैरक से मिली पुलिसकर्मी की लाश, बहन का आरोप- हत्या कर शव को फंदे से लटकाया