Dengue in Bihar: पटना में डेंगू के 12 नए मामले दर्ज, अब तक कुल इतने मरीजों की हो चुकी पहचान
Dengue in Bihar: पटना में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है. जिला वेक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि पटना में 12 नए मरीज मिले है. PMCH में अधिकतर मरीजों की भर्ती हुई है. इस साल जनवरी से अब तक जिले में कुल 225 मरीजों की पहचान हो चुकी है. स्कूल-कॉलेजों में मच्छरों की बढ़ती संख्या बच्चों के लिए बड़ी चिंता बन गई है.
Dengue in Bihar: पटना में डेंगू फैलाने वाले एडिज मच्छरों का असर लगातार बढ़ रहा है. बारिश और पानी जमने की वजह से अगस्त में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को 12 नए केस सामने आए, जिनमें 14 से 31 साल तक के युवा और बच्चे शामिल हैं. सबसे ज्यादा खतरा स्कूली बच्चों को है, क्योंकि सरकारी और निजी स्कूलों में अब भी पानी जमा है. वहीं, ड्रेस कोड के कारण बच्चों को आधी बाँह के कपड़े पहनने पड़ रहे हैं, जिससे वे मच्छरों के संपर्क में जल्दी आ रहे हैं.
स्कूल-कॉलेजों के बच्चों को सबसे अधिक खतरा
स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे और युवा इस समय सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं. जगह-जगह पानी भरे होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. ऐसे में हाफ ड्रेस पहनने की अनिवार्यता के कारण छात्र-छात्राएं सीधे डेंगू के खतरे की चपेट में आ रहे हैं.
Pmch में मिले 8 नए मरीज
जिला वेक्टर बोर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को 12 नए डेंगू मरीज सामने आए. इनमें से 8 मरीजों की जांच पीएमसीएच में हुई, जबकि बाकी मरीज गीतांजलि, टाटा वन एमजी, पारस एचएमआरआई, कुर्जी होली फैमिली और जयप्रभा मेदांता अस्पताल में मिले.
