पटना के इन इलाकों में तेजी से पांव पसार रहा डेंगू, दो दिनों में करीब 2 दर्जन लोग हुए संक्रमित
Dengue In Bihar: पटना में डेंगू संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में 10 नए मामले सामने आए, जबकि दो दिनों में कुल 22 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने फागिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे के साथ सतर्कता बढ़ा दी है.
Dengue In Bihar: पटना में डेंगू तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में 10 नए मामले सामने आए हैं और दो दिनों में कुल 22 मरीज डेंगू से संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने फागिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे सहित सतर्कता बढ़ा दी है. शहर के PMCH और NMCH अस्पतालों में डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. बुधवार को PMCH से आठ मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए, जबकि NMCH में दो नए मामलों की पुष्टि हुई. PMCH में मिले मरीजों की उम्र अधिकतर 17 से 30 वर्ष के बीच है.
किन इलाक़ों में डेंगू का है प्रकोप
PMCH में मुसल्लहपुर से चार, छज्जूबाग, संदलपुर, सुलतानगंज और बाजार समिति से एक-एक मरीज शामिल हैं. NMCH में बाइपास और आलमगंज क्षेत्र से एक-एक मरीज मिले. इससे शहर के विभिन्न इलाकों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता(Dengue In Bihar)
सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. शहर के मुख्य बाजार, आवासीय क्षेत्र और गलियों में फागिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे का काम तेज कर दिया गया है. चिकित्सकों का कहना है कि हाल की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हैं. नमी और पानी जमा होने से मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
जनता के लिए चेतावनी
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर और आसपास पानी जमा न होने दें, फुल आस्तीन वाले कपड़े पहनें और मच्छरदानी या रिपेलेंट का इस्तेमाल करें. समय पर सतर्कता और इलाज से डेंगू के मामलों को नियंत्रित किया जा सकता है.
Also Read: गंगा में भरभराकर ढ़ह रहे स्कूल और मकान, भोजपुर में तबाही मचा रहा बाढ़ का पानी
