गया-सूरत और गया-दिल्ली के बीच नयी ट्रेन चलाने की मांग

राज्यसभा सांसद डाॅ भीम सिंह ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर गया जी से सूरत के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने और उधना-दानापुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन संचालित करने की मांग की.

By RAKESH RANJAN | August 7, 2025 1:24 AM

सांसद डाॅ भीम सिंह ने रेल मंत्री से मुलाकात कर की मांग, मंत्री ने दिया आश्वासन संवाददाता,पटना राज्यसभा सांसद डाॅ भीम सिंह ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर गया जी से सूरत के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने और उधना-दानापुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन संचालित करने की मांग की.इसके साथ ही उन्होंने गया से नयी दिल्ली के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संचालन की वकालत करते हुए मांग पत्र सौंपा. डाॅ सिंह ने रेल मंत्री को सौंपे पत्र में कहा कि गुजरात के सूरत शहर में पांच लाख से अधिक प्रवासी बिहारी नागरिक रहते हैं जो पर्व-त्योहारों और अन्य अवसरों पर बिहार लौटना चाहते हैं,लेकिन गया जी से सूरत के लिए कोई सीधी ट्रेन न होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि गया जी हिंदुओं का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां पितृपक्ष मेले के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु पिंडदान करने पहुंचते हैं. गुजरात से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं.गया-सूरत सीधी रेल सेवा से प्रवासियों और श्रद्धालुओं दोनों को लाभ मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उधना–दानापुर एक्सप्रेस सप्ताह में मात्र दो दिन संचालित होती है, जबकि यात्रियों की संख्या और भीड़ को देखते हुए इसे प्रतिदिन चलाना आवश्यक है. डाॅ भीम सिंह ने रेल मंत्री से गया से दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस की शुरुआत की मांग की. कहा कि बोधगया एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थल है, जहां प्रतिवर्ष हजारों विदेशी और देशी पर्यटक आते हैं. उन्होंने पितृपक्ष मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस मार्ग पर तेज और आधुनिक रेल सेवा की आवश्यकता जतायी. उन्होंने विशेष रूप से अनुरोध किया कि इस प्रस्तावित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का एक ठहराव अनुग्रह नारायण रोड (औरंगाबाद) स्टेशन पर भी हो. इससे एनटीपीसी और रेलवे के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को भी दिल्ली तक सुविधाजनक यात्रा मिल सकेगी. साथ ही उन्होंने झारखंड के पलामू और चतरा जिलों के यात्रियों की ज़रूरतों का हवाला देते हुए कहा कि यह ट्रेन उन क्षेत्रों को भी दिल्ली से सीधे जोड़ेगी. डाॅ भीम सिंह ने इन दोनों मांगों को जनता के व्यापक हित से जुड़ा बताते हुए रेल मंत्री से शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया. रेल मंत्री ने डाॅ सिंह की बातों को गौरपूर्वक सुना, आवेदनों पर कुछ लिखा और मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है