वक्फ संशोधन कानून की वापसी की मांग पर राज्यव्यापी विरोध दिवस

भाकपा माले और इंसाफ मंच के संयुक्त तत्वावधान पर शनिवार को राज्यभर में आतंक, युद्धोन्माद, देश में कश्मीरियों व मुसलमानों के खिलाफ बनाये जा रहे नफरती माहौल के खिलाफ व सांप्रदायिक वक्फ संशोधन कानून की वापसी की मांग पर राज्यव्यापी विरोध दिवस का आयोजन किया गया.

By RAKESH RANJAN | May 4, 2025 1:37 AM

पटना. भाकपा माले और इंसाफ मंच के संयुक्त तत्वावधान पर शनिवार को राज्यभर में आतंक, युद्धोन्माद, देश में कश्मीरियों व मुसलमानों के खिलाफ बनाये जा रहे नफरती माहौल के खिलाफ व सांप्रदायिक वक्फ संशोधन कानून की वापसी की मांग पर राज्यव्यापी विरोध दिवस का आयोजन किया गया. जीपीओ गोलंबर से प्रतिरोध सभा की शुरुआत हुई और बुद्ध स्मृति पार्क के पास सभा हुई.जहां सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. महबूब आलम ने कहा कि वक्फ के सवाल पर भाजपा दोहरी चाल चल रही है. एक ओर मुस्लिमों के संवैधानिक अधिकारों को कानूनी रूप से खत्म कर रही है. दूसरी ओर, इस कानूनी घेरेबंदी के जरिए उनके खिलाफ जारी नफरत और हिंसा को वैध ठहराने तथा देश के अंदर मुस्लिम समुदाय को दोयम दर्जे का नागरिक बना देने की साजिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है