संघ व पार्टीजनों के साथ संगठन पर किया मंथन

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने मंगलवार को अपनी पहली बैठक में संगठनात्मक स्तर पर सक्रियता बढ़ाने के संकेत दिए हैं

By RAKESH RANJAN | December 23, 2025 11:57 PM

पटना. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने मंगलवार को अपनी पहली बैठक में संगठनात्मक स्तर पर सक्रियता बढ़ाने के संकेत दिए हैं. वे राजेंद्र नगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय विजय निकेतन पहुंचे, जहां उन्होंने संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों संग संगठनात्मक विषयों पर विचार-विमर्श किया. इससे पहले उन्होंने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना पार्टी की प्राथमिक जिम्मेदारी है. बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, महामंत्री राधामोहन शर्मा, राजेश वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. सभी ने संगठन को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है