बिहार सड़क हादसा: महाकुंभ से लौटने में खत्म हो गयी दो पीढ़ियां, घर लाए बिना करना पड़ा 6 शवों का दाह संस्कार

Bihar Road Accident: प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके बिहार लौट रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गयी. एकसाथ 6 लोगों की मौत हुई. शव इस तरह बिखर गया था कि घर भी नहीं लाया जा सका.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 22, 2025 9:35 AM

Bihar Road Accident: बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के छपरा कॉलोनी के मच्छरदानी गली में रहने वाला संजय कुमार का परिवार दो दिन पहले बेहद खुश था. संजय कुमार की बड़ी बेटी की नौकरी सिविल कोर्ट में रीडर के पद पर हुई थी और गया में पोस्टिंग मिली थी. परिवार के कई सदस्य महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज रवाना हुए. महाकुंभ में पवित्र डुबकी भी सबने लगायी. लेकिन बिहार लौटने के दौरान आरा में एक भीषण सड़क हादसे में परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी. कार और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थे. डेड बॉडी इस तरह बिखर गयी थी कि उसे घर लाना मुश्किल था और सीधा घाट पर ले जाकर सबका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

आरा में सड़क हादसा, कार ने ट्रक में मारी टक्कर

गुरुवार की मध्य रात को आरा-मोहनिया फोरलेन पर जगदीशुपर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार के पेट्रोल पंप के पास जब संजय कुमार की गाड़ी पहुंची तो अचानक कार चला रहे संजय कुमार के पुत्र लाल बाबू को झपकी आ गयी. चालक ने कार पर से नियंत्रण खोया और सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी.

ALSO READ: महाकुंभ स्नान करके बिहार लौट रहे 11 लोगों की मौत, रफ्तार के कहर ने 18 लोगों की निगल ली जिंदगी

बिहार सड़क हादसा: महाकुंभ से लौटने में खत्म हो गयी दो पीढ़ियां, घर लाए बिना करना पड़ा 6 शवों का दाह संस्कार 3

आधी कार ट्रक के अंदर घुस गयी, दो पीढ़ियां एक झटके में हुई खत्म

कार ने ट्रक में इतनी जोरदार तरीके से टक्कर मारी थी कि आधी कार ट्रक के अंदर जा घुसी. कार के परखच्चे उड़ गए और संजय कुमार व उनके एकलौते बेटे लाल बाबू समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. एक झटके में दो पीढ़ियां खत्म हो गयी.

ALSO READ: ड्राइवर को आयी झपकी तो बिहार के 10 लोगों को काल ने निगला, महाकुंभ से लौट रहा कई परिवार एकसाथ उजड़ा

बिहार सड़क हादसा: महाकुंभ से लौटने में खत्म हो गयी दो पीढ़ियां, घर लाए बिना करना पड़ा 6 शवों का दाह संस्कार 4

घर नहीं लाया जा सका शव, 6 लोगों का एकसाथ हुआ दाह संस्कार

मृतकों में संजय कुमार, उनकी पत्नी करुणा देवी, बेटा लालबाबू सिंह, भतीजी प्रियम, संजय कुमार की साली आशा किरण और एक रिश्तेदार जूही रानी है. संजय मूल रूप से नालंदा के रहने वाले थे. उनके भाई शशिकांत ने बताया कि छह लोगों का दाह संस्कार पटना के गुलाबी घाट पर कर दिया गया. हादसे में सभी लोगों के शरीर इतनी बुरी तरह बिखर गए थे कि डेड बॉडी को मच्छरदानी गली स्थित उनके आवास पर नहीं लाया जा सका. शाम करीब 10 बजे गुलाबी घाट पर ही परिवार के 6 मृतकों का एकसाथ दाह संस्कार कर दिया गया.