लाभुकों को जमीन देने की समय -सीमा 30 अप्रैल तक

राज्य में अभियान बसेरा के तहत चयनित लाभुकों को पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध करवाने सहित सरकारी योजनाओं के लिए अधिग्रहित जमीन की दाखिल- खारिज कराने की समय-सीमा 30 अप्रैल तय की गयी है.

By RAKESH RANJAN | April 28, 2025 1:16 AM

संवाददाता, पटना राज्य में अभियान बसेरा के तहत चयनित लाभुकों को पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध करवाने सहित सरकारी योजनाओं के लिए अधिग्रहित जमीन की दाखिल- खारिज कराने की समय-सीमा 30 अप्रैल तय की गयी है. इसका मकसद गरीब परिवारों को आवास के लिए जमीन उपलब्ध करवाना और सरकारी जमीनों को विवादरहित करना है. अभियान बसेरा के तहत 14 अप्रैल से डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत चयनित लाभुकों को वासगीत पर्चा देने के लिए सभी डीएम को निर्देश दिया गया है. सूत्रों के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अभियान बसेरा कार्यक्रम के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों को पांच डिसमिल वासभूमि उपलब्ध करायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है