36 जिलों के डीडीसी ने नहीं की ग्रामीण विकास से जुड़ी एक भी योजनाओं की जांच
36 जिलों के डीडीसी ने नहीं की ग्रामीण विकास से जुड़ी एक भी योजनाओं की जांच
– 16 जिलों में एक भी बीडीओ ने नहीं की योजनाओं की जांच – 8010 में 623 योजनाओं का ही बीडीओ ने किया स्पॉट निरीक्षण मनोज कुमार, पटना राज्यभर में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का स्पॉट निरीक्षण 36 जिलों के डीडीसी ने नहीं किया. जबकि 8010 में 623 योजनाओं का ही औचक निरीक्षण बीडीओ ने किया. 10 फरवरी की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 7.78 फीसदी योजनाओं का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने किया. जबकि गोपालगंज और सारण के डीडीसी ने ही लक्ष्य के अनुसार योजनाओं की जांच की. इनमें गोपालगंज के डीडीसी ने लक्ष्य का 80 फीसदी सीवान के डीडीसी ने 170 प्रतिशत योजनाओं का निरीक्षण किया. विभाग की ओर से इस पर संज्ञान लिया गया है. इसमें सुधार का निर्देश दिया गया है. डीडीसी को हर माह 10 योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने का टास्क विभाग ने निर्धारित किया है. डीडीसी को कुल 380 योजनाओं की जांच करनी है. इसमें 25 योजनाओं की ही जांच की गयी. अररिया, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, पटना, पूर्वी चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर और वैशाली में एक भी बीडीओ ने योजनाओं की जांच नहीं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
