दरभंगा के इस कुक के बिना नहीं चलता है फराह खान का काम, रखती हैं बेहद खास ख्याल, किचन में लगवाया एसी

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले कुक दिलीप की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. दिलीप फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के कुक हैं. दरभंगा से लौटने के बाद फराह ने दिलीप को बेहद खास सरप्राइज दिया.

By Preeti Dayal | June 24, 2025 2:38 PM

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले के कुक दिलीप इन दिनों सोशल मीडिया पर छा गए हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है. खास बात यह है कि, दिलीप फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के कुक हैं. बिहार के रहने वाले दिलीप की मौजूदगी से फराह के किचन में चार चांद लग जाते हैं. ऐसे में फराह ने अपने बिहार कुक को बेहद खास सरप्राइस दिया, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दरअसल, दिलीप हाल ही में दरभंगा से छुट्टियां मनाकर लौटे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि, उनका किचन पूरी तरह से बदल चूका है. दरअसल, अब वहां एसी लगा हुआ है. यह देखकर दिलीप की खुशी से उछल पड़े.

किचन देखकर दिलीप हुए इमोशनल

फराह खान ने दिलीप के बिहार जाने के बाद किचन को पूरी तरह से रेनोवेट करवा दिया. जब दिलीप ने नया किचन देखा तो उन्होंने तुरंत को फराह खान को गले लगा लिया. उन्होंने कहा “मैम, किचन बहुत अच्छा हो गया”. फराह खान ने मुस्कुराते हुए बताया कि, उन्होंने यह सब दिलीप के उसके गांव यानी कि जाने के बाद ही करवाया. बता दें कि, फराह खान ने अपने एक लेटेस्ट व्लॉग में नए किचन का लुक दिखाया और उनके कुक के साथ पूरे वीडियो को बनाया. फराह खान ने अपने व्लॉग में किचन की नई झलक दिखाई. किचन अब नील और सफेद रंग में सजाया गया है. फराह ने बताया कि, नीला रंग उनका फेवरेट और लक्की कलर है. किचन के शेल्फ में उनके यूट्यूब के सिल्वर और गोल्ड बटन भी खूबसूरती से सजाये गए हैं. साथ ही कांच की अलमारी में सुन्दर क्रॉकरी रखी गई है.

एसी मिलने पर दिलीप हुए खुश

फराह और दिलीप में अक्सर एसी की बात होती थी. दिलीप अक्सर कहा करते थे कि, “कितने गरीब हैं हम.” खासकर तब जब वे बड़े सेलिब्रिटीज के शानदार और एसी वाले किचन को देखकर लौटते थे. इस बात को गंभीरता से लेते हुए फराह ने अपना किचन मॉडिफाई करवाया और साथ ही दिलीप को एसी का रिमोट भी सौंपा जिसे देखकर दिलीप की खुशी और बढ़ गई. मजाक करते हुए उनहोंने कहा “यहां मेरी फोटो लगानी चाहिए थी.” उन्होंने दिलीप को एक खास गिफ्ट भी दिया, उनकी और दिलीप की साथ वाली फोटो को फ्रेम करवाकर. दिलीप ने उस फ्रेम को बड़े प्यार से किचन के शेल्फ पर सजाया है.

बिहार के दरभंगा से हैं दिलीप

बता दें कि, फराह खान के कुक दिलीप उनके यूट्यूब चैनल के स्टार बन गए हैं. कुछ दिनों पहले एक व्लॉग में देखा गया था कि, वे अपनी साली की शादी के लिए बिहार के अपने गृह नगर दरभंगा लौटते हैं. इस दौरान वे तीन मंजिला घर को भी दिखाते हैं जो कि निर्माणधीन था. इस दौरान वीडियो में उन्होंने अपने बच्चों से भी मिलवाया. खास बात यह है कि, दरभंगा के दिलीप कई अन्य फिल्म स्टार्स के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने कई विज्ञापन भी शूट किया है.

(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)

Also Read: बिहार में एक करोड़ की मूर्तियां मंदिर से गायब, 150 सालों से राम-जानकी-लक्ष्मण-हनुमान थे विराजित