नीतीश के राज में हो रहा दरभंगा का विकास : मदन

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दरभंगा का खूब विकास हुआ है.

By RAKESH RANJAN | July 5, 2025 2:01 AM

पटना. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दरभंगा का खूब विकास हुआ है. खास तौर पर बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. आज दरभंगा में सड़कों का जाल बन गया है. दरभंगा में विकास की इबारत लिखा जा रहा है. दरभंगा एयरपोर्ट, दरभंगा एम्स, दरभंगा में तारामंडल, दरभंगा में आइटी पार्क, दरभंगा में मखाना अनुसंधान केंद्र यदि खुला रहा है तो इसका श्रेय नीतीश कुमार को जाता है. शुक्रवार को दरभंगा के बहादुरपुर में जदयू के विधान पार्षद और प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने नीतीश के 20 साल बेमिसाल जनसंवाद यात्रा के दौरान काली, हरचंदा , रामडीहा, ओझोल (खलिहान), सिनुआरा में सभाएं की. इस दौरान संजय सिंह के साथ स्थानीय विधायक और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी भी साथ रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है