दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए 90 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के उद्देश्य से रनवे के विस्तार के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा मांगी गयी 90 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

By RAKESH RANJAN | April 26, 2025 1:13 AM

संवाददाता, पटना

दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के उद्देश्य से रनवे के विस्तार के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा मांगी गयी 90 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 245 करोड़ की राशि जिला प्रशासन दरभंगा को हस्तांतरित कर दी गयी है. यह जानकारी जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने शुक्रवार को एक्स हैंडल पर दी है.

संजय कुमार झा ने लिखा है कि मुख्य सचिव ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव को गुरुवार को फिर पत्र लिख कर यह जानकारी दी है. साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड करने की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया है. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इस प्रक्रिया में बिहार सरकार हर जरूरी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. इससे पहले सितंबर 2024 में भी दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया था. संजय कुमार झा ने विश्वास जताया है कि दरभंगा एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने पर उत्तर बिहार में व्यापार और पर्यटन बढ़ेगा. साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और विकास को नयी गति मिलेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है