Danapur-Bihta Elevated Road: निर्माण कार्य का नाराज लोगों ने जमकर किया विरोध, सरकार से कर रहे ये अपील

Danapur-Bihta Elevated Road: पटना के बिहटा में दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य बड़े ही तेजी से किया जा रहा है, जिससे लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. लेकिन, इस निर्माण कार्य से नाराज कुछ लोगों ने जमकर विरोध कर दिया है. सरकार की ओर से उचित मुआवजे की मांग की जा रही है.

By Preeti Dayal | May 9, 2025 12:17 PM

Danapur-Bihta Elevated Road: बिहार सरकार की ओर से राज्य में विकास से जुड़े कार्यों में तेजी ला दी गई है. ऐसे में पिछले दिनों ही दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर ऐलान किया गया था. जिसके बाद से इसके निर्माण कार्य में तेजी ला दी गई. लेकिन, इस बीच निर्माण कार्य से नाराज लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर दिया है. बता दें कि, बिहटा चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में महादेव फुलवारी मौजा के प्रभावित किसानों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने धरना दिया.

उचित मुआवजे की मांग पर अड़े

बता दें कि, इस धरना-प्रदर्शन को जेडीयू के पूर्व विधायक सूर्य देव त्यागी का भी समर्थन मिला. लोगों का कहना है कि, सरकार उनका आशियाना छीन रही है. साफ तौर पर उनका कहना था कि, वे सभी सरकार के विकास कार्य का विरोध नहीं कर रहे हैं. लेकिन, इनकी मांग है कि, सड़क चौड़ीकरण में आने वाले मकान और दुकानों को तोड़ा जा रहा है. जिसके लिए उन्हें उचित मुआवजा देना चाहिए. साथ ही कोई भी कार्रवाई नोटिस दिए बगैर नहीं की जाए. इस दौरान उन्होंने चेतावनी भी दी कि, अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो आंदोलन और उग्र हो सकता है.

1200 करोड़ का है ये प्रोजेक्ट

धरना दे रहे लोगों का कहना था कि, सरकार उन्हें अगर उचित मुआवजा देती है तो वे अपना घर और जमीन देंगे. साथ ही आंदोलन भी नहीं करेंगे. वहीं, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड की बात करें तो, पूरे 25 किलोमीटर का यह प्रोजेक्ट है, जिसमें 14 किलोमीटर एलिवेटेड है. वहीं, 11 किलोमीटर सड़क है. यह प्रोजेक्ट 1200 करोड़ में पूरा होगा. बता दें कि, यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. उम्मीद जताई जा रही है कि, अगले साल यानी कि 2026 तक इसका काम पूरा हो जाएगा.  

Also Read: Bihar News: इन जिलों में पर्यटक ले सकेंगे वॉटर स्पोर्ट्स का मजा, एडवेंचर का शौक रखने वालों को मिलेगा शानदार अनुभव