पटना में सिलेंडर ब्लास्ट, एक ही परिवार के कई लोग झुलसे

पटना के बाईपास इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. खाना बनाने के दौरान एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों के झुलस जाने की सूचना है.

By Ashish Jha | March 22, 2024 10:03 AM

पटना. पटना में एक बड़ा हादसा हो गया. पटना के बाईपास स्थित दशरथा मोहल्ले में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फट गया. सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए. आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी है. मुहल्ले वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलते हैं मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची हैं. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के 6 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

दो अस्पतालों में चल रहा है घायलों का ईलाज

पुलिस ने बताया की घटना बेऊर थाना इलाके के दशरथा की है जहाँ 21 मार्च की रात्रि 10 बजे सरयू सिंह के घर में रहनेवाले किरायेदार के कमरे में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट होने से 5 लोग झुलस गए। सभी घायलों को पारस हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ सभी का इलाज शुरू किया गया. पारस में भर्ती बुरी तरह झुलसे तीन लोगों को अगमकुआं स्थित अपोलो बर्न हॉस्पिटल ले जाया गया है. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

काफी देर से हो रहा था रिसाव

स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी देर से गैस का रिसाव हो रहा था. किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. रसोई गैस लीक होने के कारण ही इतना बड़ा हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि काफी प्रयास के बावजूद भी आग नहीं बुझी. इस दौरान वहां रखे गए सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना भयावह था कि आसपास रखे सामान के परखच्चे उड़ गए. घायलों को इलाज के दौरान पटना के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे के सात लोग शिकार हुए हैं जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version