साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये “61 हजार

मंगलवार को गोरैया स्थान, जीवराखन टोला एक युवक के खाते से साइबर अपराधियों ने 61 हजार रुपए की निकासी कर ली.

By MAHESH KUMAR | October 8, 2025 12:05 AM

प्रतिनिधि, मनेर

मंगलवार को गोरैया स्थान, जीवराखन टोला एक युवक के खाते से साइबर अपराधियों ने 61 हजार रुपए की निकासी कर ली. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर गुहार लगायी है. बताया जाता है कि गोरैया स्थान, जीवराखन टोला गांव निवासी चन्द्रदेव सिंह के पुत्र अरबिंद कुमार का एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं. अचानक इनके मोबाइल पर 61 हजार रुपए की निकासी होने का मैसेज आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है