पटना में Burger King के नाम पर साइबर ठगी, कारोबारी को ऐसे लगाया 12 लाख का चूना

Burger King Franchise: पटना में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है. गूगल पर नकली वेबसाइट और नंबर डालकर अपराधियों ने Burger King फ्रेंचाईजी दिलाने का झांसा दिया और एक कारोबारी से 11.79 लाख रुपये ऐंठ लिए. पुलिस ने रांची से गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा.

By Anshuman Parashar | August 31, 2025 4:38 PM

Burger King Franchise: पटना में साइबर अपराधियों के नए हथकंडे का पर्दाफाश हुआ है. अपराधियों ने Burger King का नाम इस्तेमाल कर कारोबारी को जाल में फंसाया और उससे 11.79 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस ने रांची में छापेमारी कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी वेबसाइट और मेल आईडी से ठगी

जांच में सामने आया कि साइबर ठग गूगल पर कंपनियों के नाम से फर्जी वेबसाइट, मेल आईडी और मोबाइल नंबर डालते थे. कोई भी व्यक्ति फ्रेंचाईजी लेने के लिए जब संपर्क करता तो उससे पहले रजिस्ट्रेशन फीस, फिर सिक्योरिटी डिपॉजिट और अंत में फ्रेंचाईजी देने के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती थी.

कारोबारी बने शिकार

इसी तरीके से पटना के एक कारोबारी को गिरोह ने जाल में फंसाया. उसने Burger King की फ्रेंचाईजी लेने की इच्छा जताई थी और गूगल पर कंपनी की जानकारी सर्च की. वहां उसे अपराधियों द्वारा डाला गया नकली नंबर और मेल मिला. संपर्क करने पर गिरोह ने रकम की किश्तों में मांग की और कारोबारी से कुल 11 लाख 79 हजार रुपये ऐंठ लिए.

रांची में ताबड़तोड़ छापेमारी

ठगी की शिकायत मिलने पर पटना पुलिस की विशेष टीम ने साइबर थाना की मदद से रांची में छापेमारी की. यहां से विकास कुमार, आकाश कुमार उर्फ लुडी, चंद्रपाल पटेल और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल फोन और 16,100 रुपये नकद भी जब्त किए.

कई राज्यों तक फैला नेटवर्क

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह गिरोह संगठित ढंग से काम करता है और इसके तार बिहार से लेकर झारखंड और अन्य राज्यों तक फैले हैं. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके बैंक खातों की गहन जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इनकी निशानदेही पर गिरोह के बाकी सदस्यों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

Also Read: 5 लाख रुपये न मिलने पर पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, शादी के 12 साल बाद उतारा मौत के घाट