पटना में पहली बार सीडब्लूसी की बैठक 24 को

बिहार में आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) का विस्तारित अधिवेशन पटना में 24 सितंबर को होने जा रहा है.

By RAKESH RANJAN | September 19, 2025 1:27 AM

पटना. बिहार में आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) का विस्तारित अधिवेशन पटना में 24 सितंबर को होने जा रहा है. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, एआइसीसी सदस्य और यह भी संभव है कि सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती हैं. बिहार के एआइसीसी सदस्यों में तारिक अनवर, डाॅ जावेद, डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह और मीरा कुमार शामिल है. विधानसभा चुनाव के पहले इस अधिवेशन के माध्यम से कांग्रेस एक बड़ा संदेश देनेवाली है. इस बैठक में पार्टी कई प्रस्ताव पास करेगी जो न केवल बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गाइडलाइन होगी, बल्कि उन्हीं प्रस्तावों पर कांग्रेस अपनी भावी कार्यक्रमों का निर्धारण भी करेगी. जानकारों के अनुसार, आजादी के पहले बिहार में कांग्रेस का तीन अधिवेशन हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है