सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट परीक्षा 29 व 30 नवंबर और एक दिसंबर को

बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा

By DURGESH KUMAR | November 23, 2025 9:59 PM

पटना : बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए 29 व 30 नवंबर और एक दिसंबर को श्रीनिवास रामनुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2025 और सर सीवी रमण इन साइंस 2026 प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होगी. इस परीक्षा में कक्षा छह से 12वीं के विद्यार्थी शामिल होंगे. इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है. रजिस्ट्रेशन 27 नवंबर तक किया जा सकता है. प्रवेश पत्र 28 नवंबर तक डाउनलोड किया जा सकता है. प्रतियोगिता परीक्षा सुबह से 10 से शाम पांच बजे तक चार पालियों में आयोजित होगी. प्रत्येक परीक्षा के लिए कुल 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 40 अंकों का होगा. गलत उत्तर देने पर प्रत्येक प्रश्न से एक अंक की कटौती की जायेगी. गणित व विज्ञान के लिए अलग-अलग प्रश्न होंगे. प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों में होगा. अभ्यर्थियों के लिए माक टेस्ट के लिए लिंक प्रदान किया जायेगा. परीक्षा राज्य के सभी जिलों में स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय और राजकीय पोलिटेक्निक संस्थानों में आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है