अब बिहार के हर कोने में आसानी से मिलेगी दूध, दही व मछली
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की 839 करोड़ रुपये की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने 839 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन
संवाददाता, पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की 839 करोड़ रुपये की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन किया. इन योजनाओं में विभिन्न जिलों में डेयरी व दही प्लांट, दूध पाउडर प्लांट, दूध की गुणवत्ता निगरानी के लिए पटना में कमांड सेंटर, मछली मार्केट का शिलान्यास और उद्घाटन शामिल हैं. इन योजनाओं से बिहार के हर कोने में दूध, दही और मछली डिमांड के अनुसार उपलब्ध हो जायेगी.
इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित संजय गांधी डेयरी प्रौद्योगिकी संस्थान के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया. यहां कार्यशाला, द्रव यांत्रिक लैब, विभागाध्यक्ष कक्ष, उपकरण लैब, सम्मेलन कक्ष, पीजी लैब, यूजी लैब, समिति कक्ष आदि का जायजा लिया. उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर को बाहरी लोगों से सुरक्षित रखने के लिए चाहरदीवारी की ऊंचाई को बढ़ाने का निर्देश दिया. नवनिर्मित भवनों पर सोलर प्लेट लगाने का आदेश दिया.
मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में अधिक संख्या में पौधारोपण करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित पुरूष छात्रावास का उद्घाटन कर निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने भोजनालय, पीएचडी ब्लॉक, यूजी और पीजी ब्लॉक आदि का जायजा लिया. भोजन एवं ठहरने के लिए उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.
म़ुख्यमंत्री ने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में 143 करोड़ रुपये की लागत से बने 13 भवनों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 116 करोड़ 52 लाख की लागत से राज्यभर में बने 27 योजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें राज्य एवं जिलास्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र एवं पशु चिकित्सालय शामिल हैं. जबकि 7 करोड़ 7 लाख रुपये से कॉम्फेड के तहत पूर्णिया में कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र एवं दुग्ध उत्पाद निर्माण संयंत्र का विस्तारीकरण गया जी में प्रशिक्षण केंद्र का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया. किशनगंज, बांका, पूर्णिया जिला में एक करोड़ 6 लाख रूपये की लागत से निर्मित पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय कुल 5 मत्स्य बाजार का उद्घाटन किया.
पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुरुष छात्रावास में 350 स्नातक छात्रों के लिए डबल सीटर बेड, 210 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए सिंगल सीटर बेड और 140 पीएचडी छात्रों के लिए सिंगल सीटर बेड की सुविधा रहेगी. छात्राओं के लिए हॉस्टल में 200 स्नातक छात्राओं के लिए डबल सीटर, 90 स्नातकोत्तर छात्राओं के लिए सिंगल सीटर बेड और 60 पीएचडी छात्राओं के लिए सिंगल सीटर बेड होंगे. लगभग 224.53 एकड़ भूखंड में फैले इस परिसर में प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, डेयरी फॉर्म, शीप गोट फॉर्म, हॉर्स फॉर्म, फैकल्टी क्लब, एस्टेट इंजीनियरिंग, एवं गर्ल्स हॉस्टल सहित कई महत्वपूर्ण भवन होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
