एनएमसीएच की दीवार फांद 25 हजार का इनामी फरार, सो रहे थे एएसआइ

पुलिस एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी मिथुन सिंह नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस हिरासत से फरार हो गया.

By RAKESH RANJAN | November 19, 2025 1:07 AM

पटना:

खुसरूपुर थाने के शेख मुहम्मदपुर के सामने फोरलेन से पुलिस एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी मिथुन सिंह नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस हिरासत से फरार हो गया. 15 नवंबर को एनकाउंटर के दौरान उसे पैर में गोली लगी थी और इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. लेकिन वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मंगलवार की अहले सुबह निकल भागने में सफल रहा. मामले की जानकारी मिलने के बाद मिथुन सिंह की सुरक्षा में तैनात एएसआइ राजेश कुमार और चौकीदार मणि को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही खुसरूपुर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

बेड की रॉड से सरका कर हथकड़ी को निकाला और हो गया फरार :

घटना के बाद पुलिस टीम ने जब अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की तो पता चला कि वह मंगलवार की अहले सुबह 4:13 बजे उसे बेड की रॉड की मदद से हथकड़ी को किसी तरह से सरका कर निकाल लिया और बाहर निकल गया. इसके बाद एनएमसीएच की दीवार को फांद कर भाग निकला. उस दौरान सुरक्षा में तैनात एएसआइ सो रहे थे. करीब 12 मिनट बाद एएसआइ की नींद टूटी और वह मिथुन को खोजते हुए बाहर निकले. मिथुन सालिमपुर थाने के मंझौली बीघा गांव का रहने वाला है. उसे खुसरूपुर थाना कांड संख्या 376/25 में गिरफ्तार किया गया था. इस संबंध में आलमगंज थाने में एक केस दर्ज कर लिया गया है. ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि सुरक्षा में तैनात एएसआइ को सस्पेंड कर दिया गया है और थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है. पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

कई कांडों का है आरोपित :

पुलिस ने मिथुन सिंह को खुसरूपुर इलाके से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसकी निशानेदही पर पिस्टल की बरामदगी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है