सरस मेले में उमड़े लोग, गांधी मैदान से फ्रेजर रोड तक जाम

गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला रविवार को लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र जरूर बना, लेकिन जाम से लोग परेशान हो गये.

By KUMAR PRABHAT | December 15, 2025 12:56 AM

पटना.

गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला रविवार को लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र जरूर बना, लेकिन अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के कारण यह मेला शहरवासियों के लिए भारी परेशानी का सबब बन गया. शाम ढलते ही गांधी मैदान, जेपी गोलंबर, डाक बंगला चौराहा, कारगिल चौक और फ्रेजर रोड की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर भीषण जाम लग गया. हालात इतने खराब हो गए कि वाहन रेंगते नजर आए और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे. सरस मेला देखने बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पहुंचे थे. मेला परिसर और उसके आसपास वाहनों की बेतरतीब पार्किंग ने जाम की स्थिति को और गंभीर बना दिया.

ऑफिस से लौट रहे लोगों को हुई परेशानी :

जाम की वजह से आसपास के बाजारों और कार्यालयों से लौट रहे लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. कई वाहन चालकों ने बताया कि गांधी मैदान की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है. हर दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है